
उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर की विधानसभा सीट पर 2 दिन पहले यानी 28 मई को हुए उपचुनाव में हुए मतों की गिनती आज यानी गुरूवार को सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गई है. कैराना के गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन अब तक 32, 508 वोट से आगे है वहीँ नूरपुर में सपा के नईमुल हसन 7, 284 वोट से अभी आगे चल रहे है. दोपहर बारे बजे तक वोटो की काउंटिंग ख़तम होने की उम्मीद और नतीजे स्पष्ट रूप से सबके सामने आ जायेंगे. नूरपुर और कैराना दोनों ही जगह में BJP और संयुक्त विपक्ष के बीच बराबर की टक्कर है. गत बुधवार को वीवीपैट में खराबी के चलते गंगोह विधानसभा और सहारनपुर की नुकड़ के 68 और शामली के पञ्च बुथो पर दोबारा मतदान हुआ, 73 बुथो पर हुए दोअबरा मतदान में 61 परसेंट लोगो ने अपने वोटिंग अधिकारों का उपयोग किया.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J0XiFP
via
IFTTT
No comments:
Post a Comment