Wednesday, 30 May 2018

करन जौहर के बुलाने पर कंगना रनोट ने देखी 'राजी', क्या हो गई दोनों में दोस्ती

कंगना रनोट ने सोमवार को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' देखी। उन्होंने फिल्म में आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। कंगना ने कहा कि उनके पास आलिया के परफॉर्मेंस की तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। वे फिल्म में जबरदस्त दिखी हैं। गौरतलब है कि 'राजी' करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है। जब से कंगना ने 'राजी' देखी है, तब से ये कयास शुरू हो गए हैं कि उनके और करन जौहर के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है। कहा ये भी जा रहा है कि आमतौर पर प्राइवेट स्क्रीनिंग में शामिल न होने वाली कंगना करन जौहर के इनविटेशन के बाद ही उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2GXZfBf

No comments:

Post a Comment