TV की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलाइक का वेडिंग रिसेप्शन, हसबैंड अभिनव शुक्ला को Kiss करते सामने आया वीडियो - Dealers Care

Breaking

BANNER 728X90

Friday, 29 June 2018

TV की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलाइक का वेडिंग रिसेप्शन, हसबैंड अभिनव शुक्ला को Kiss करते सामने आया वीडियो

टीवी की 'किन्नर बहू' के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक का गुरुवार को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस मौके पर रुबीना एकदम सिम्पल लुक में नजर आईं। उन्होंने beige कलर का सिमरी गाउन पहना था। न तो उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी और न ही मांग में सिंदूर भरा था। इतना ही नहीं उनके हाथों में चूड़ा भी नहीं था। वहीं, अभिनव ने व्हाइट सूट पहना था। रिसेप्शन के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें रुबीना, हसबैंड अभिनव शुक्ला को किस करती नजर आ रही हैं। इनके अलावा एक वीडियो में रुबीना-अभिवन एक-दूसरे का साथ निभाने और एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करने की कमस खा रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Iz8WXB

No comments:

Post a Comment

loading...