Saturday, 1 September 2018

Krishna Janmashtami: दो दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी; जानिए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विधि

श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। भाद्र पद मास की अष्टमी 2 सितंबर को रात 8.47 बजे से प्रारंभ होकर 3 सितंबर शाम 5.19 बजे तक है। रोहणी नक्षत्र 2 सितंबर को रात 8.48 से प्रारंभ होकर 3 सितंबर की रात 8.04 बजे तक है। 2 सितंबर को रात 10 बजे से लेकर रात 11. 57 तक वृष लग्न होगी। दरअसल, तीन सितंबर को उदियात की अष्टमी तिथि होने के कारण इस दिन गृहस्थ यानी वैष्णव संप्रदाय जबकि दो सितंबर को साधु संत यानी स्मार्त संप्रदाय इस त्योहार को मनाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wtU0Xg

No comments:

Post a Comment